उझानी। छटनी व वेतन न मिलने के विरोध में उपखंड कार्यालय में संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांगो के चलते हुए संविदा कर्मियों ने उपखंड

अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। वेतन समय पर न मिलने पर नारे बाजी की और कहा हमारी मांगे पूरी करो विभाग की यह मनमानी नहीं चलेगी। पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा

स्वयं के आदेश दिनांक 15-5-0217 का उल्लंघन कर लगभग 45 प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी जा रही हैं एवं 55 वर्ष का हवाला देकर बकाए वेतन का भुगतान किए बिना कर्मियों को कार्य से हटाया जा रहा है।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा







