Roadways bus entered by breaking the boundary built on the side of the railway line

इटावा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर की बनी हुई बाउंड्री में आज सैफ़ई डिपो की बस ने टक्कर मारकर तोड़ते हुए जा घुसी फिर फस गई, बस का चालक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा, घायल चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह बस अनियंत्रित होकर चल रही थी पहले एक कार में टक्कर मारी उसके बाद भगाते हुए बस रेलवे की बाउंड्री तोड़ कर जा घुसी, बस का चालक नशे में था वह अनियंत्रित होकर बस चला रहा था। उस बस में कई सवारियां थी जो उतर कर भाग गए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini