बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल प्रांगण में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रृंद्धाजलि दी गई। जिसमें सभी ने मौन धारण कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। सभी ने मृतकों के प्रति नम आँखों से श्रृंद्धाजलि अर्पित

की एवं उनके परिजनों को दुःख की घड़ी में हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गाँगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल

सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी ने इस हृदय विदारक घटना को अनुचित ठहराते हुए भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित न होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Oplus_131072