मासिक समीक्षा बैठक उपरांत दिया गया ज्ञापन


सहसवान। ब्लॉक सहसवान के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा सहसवान ने खंड शिक्षा अधिकारी सहसवान को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजन यादव के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं जैसे शिक्षकों के अवकाश समय से स्वीकृत और अग्रसारित करने, मिड डे मील का खाद्यान्न और कन्वर्जन कॉस्ट को विद्यालय मांग के अनुसार उपलब्ध कराने,आधार कार्ड बनाने और संशोधन हेतु विद्यालय वार तिथि लगाने,विद्यालयों में सफाई कर्मी के नियमित सफाई करने हेतु विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने,एकल शिक्षक विद्यालयों में किसी अन्य शिक्षक या अनुदेशक की व्यवस्था करने,के साथ ही विद्यालयों को भेजी गई एस एम सी खातों की धनराशि से हिस्सेदारी न लिए जाने और शिक्षकों की समस्याओं को सम्मान सहित समाधान किए जाने की मांग की गई।


संघ के संरक्षक नरेंद्र सिंह,मंत्री मु परवेज अनवर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद,कोषाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,नीलम रेंडर,वीरेंद्र सिंह,रामप्रताप सिंह,जीतू माहेश्वरी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
इससे पहले जूनियर हाईस्कूल और कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने डी बी टी,पुस्तक वितरण,नामांकन,इको क्लब गतिविधियों पर समीक्षा करते हुए विद्यालयों में शत प्रतिशत डी सी एफ भरने के निर्देश दिए।
नवीन नामांकन बढ़ाने हेतु गांव वासियों के सहयोग की अपील की।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र समाधान की बात कही।

Oplus_131072