तिजारा। राईखेड़ा में रविवार को शहीद रोहिताश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , राईखेडा में सरपंच विक्रम यादव की अध्यक्षता में प्रथम स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक रक्तवीर रामनिवास समाजसेवी व अखिलेश यादव के

नेतृत्व में आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एस जे एम चैरिटेबल जन सेवा ब्लड सेंटर भिवाड़ी की ब्लड बैंक टीम प्रभारी मलिक मां जी के नेतृत्व में 98 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें आरती व मोनू पति-पत्नी ने एक साथ ब्लड डोनेट किया।
रक्तवीर रामनिवास यादव समाजसेवी के द्वारा यह दसवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का संयोजन किया गया।


सलोना यादव , इंदर सिंह दहिया , कुलदीप , राकेश यादव , नितेश यादव , पार्षद राधे सैनी , पूर्व पार्षद शिवचरण सैनी , अजय यादव , अरविंद शर्मा , समुद्र सिंह , अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर नरपाल , संदीप , देवेंद्र , गजराज , नवल , विरेन्द्र , कुलदीप , राजेन्द्र सैनी , पवन ,अनिल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072