irresponsible statement of public representatives

“इंसा आल्हाह अब जो है कोरोना काल खत्म हो चुका है , अब सब ठीक है” नेता जी की बैठक में कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां बिना मास्क के दिखाई दिए नेताजी और कार्यकर्ता।
एंकर- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से बीएसपी विधानसभा प्रभारी ओर नगर पालिका चेयरमैन पति और शहर के जाने माने जनप्रतिनिधि का कोरोना महामारी के बीच जिस तरह का बयान सामने आया है वो बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान है , ये महाशय कैमरे के सामने सीधे तौर पर कह रहे है कि अब कोरोना खत्म हो गया है।

संभल बीएसपी विधानसभा प्रभारी ओर पालिका चेयरमैन पति हाजी शकील और मीट करोबारी का जो बयान सामने आया है वह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है दअरसल ये नेताजी संभल के चौधरी सराय में अपने कुछ समर्थकों से मिलने पहुँचे थे , और वहाँ का नजारा देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि न तो इन्हें और न ही इनके समर्थकों को कोरोना संक्रमण से कुछ लेना देना है और न ही इनके लिए सरकार द्वारा जारी की गई कोई गाइडलाईन लाइन ही मायने रखती है , क्योकि इनमे से ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही मीटिंग में बैठे कैमरे में कैद हुए है , जब इनसे नगर पालिका द्वारा कोरोना काल मे कराए जा रहे कार्यो के बारे में पूछा गया तो , इनका जवाब बेहद चौकाने वाला था , पहले तो कहने लगे को हा सरकारी आदेशो के अनुसार काम हो रहे है लेकिन फिर जो इन्होंने कहा वो तो गजब ही था , ” और में ये बात कहना चाहता हूँ इंसा आल्हाह अब जो है कोरोना काल खत्म हो चुका है , अब सब ठीक है”
अब देखने वाली बात ये है कि जब शहर के जनप्रतिनिधि ही इस तरह से लोगो के बीच जाकर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे है तो इस जानलेवा महामारी में देश के नागरिकों की जान कैसे बचाई जा सकती है।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट

By Monika