भिवाड़ी से सटे हरियाणा बॉर्डर के आकेडा गांव के नारायण बिहार मे एक कबाड़ी और दो लकड़ी के गोदाम मे लगी भीषण आग।

आग पर काबू पाने के लिए रेवाड़ी धारूहेड़ा मानेसर तावडू एवं नगर परिषद रिको करीब 3 दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची घटना रात 1:00 p m की बताई

जा रही है आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है ।पुलिस व प्रशासन की टीमे मौके पर पहुंची आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है अनुमान लगाया

जा रहा है आग लगने से कई लाखों का नुकसान हुआ।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







