कादरचौक – थाना क्षेत्र के गांव जोरी नगला के मुजरा सुंदरापन के ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि हम सभी लोग ग्राम सुंदरापन के रहने वाले हैं हमारे गांव में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है जो 15 दिन में तीन चार बार खराब हो चुका है ट्रांसफार्मर के बार-बार खराब होने

से गांव वालों को विद्युत पूर्ति नहीं मिल पा रही है इसीलिए गांव के ट्रांसफॉर्मर को 25 केवी की जगह पर 100 केवीए का लगाया था जिसमें गांव वालों को विद्युतपूर्ति मिल सके। सहायक अभियंता को शिकायत पत्र देने वालों में छोटेलाल,राजाराम,महेश नरेश पाल,राजपाल,संजीव कुमार आदि ग्रामीण लोग साथ में मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह