
बदायूं। जिला क्षय रोग केंद्र एवं सामुदायिक केंद्र उझानी में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एवं 20 दिवसीय दस्तक अभियान के अंतर्गत केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा द्वारा 20 एवं नगर अध्यक्ष भाजपा सचिन कुमार अग्रवाल द्वारा 10 टीबी के मरीजों को गोद

लिया गया था। जिनको गुरुवार को तृतीय पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी। 20 मरीजों को जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र पर एवं 10 मरीजों को नगर अध्यक्ष भाजपा सचिन कुमार अग्रवाल उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पर तृतीय पोषण पोटली का वितरण किया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया की इसके साथ साथ सरकार द्वारा भी सभी टीबी के मरीजों को जब तक उनका टीबी की बीमारी का इलाज चलता है 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से सभी मरीजों के खातों में भेजे जा रहे है। जिससे मरीज अच्छा पोषण युक्त खाना खा

सकें और जल्दी स्वस्थ्य हो सकें। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एह भी बताया गया की केंद्रीय मंत्री से प्रेरित होकर सचिन कुमार अग्रवाल द्वारा टीबी के 10 मरीजों को स्वेच्छा से गोद लिया गया ऐसे ही अन्य लोग भी स्वेच्छा से टीबी के मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराने का सामाजिक कार्य करें। एक टीबी का मरीज एक वर्ष में 10-15 लोगों में टीबी की बीमारी फैला देता है इसलिए जिसमें 15 दिन से लगातार खांसी बुखार भूख कम लगना बजन कम होना सीने में दर्द रहना रात को पसीना आना बलगम में खून आना बाले लक्षण हों तो तुरंत अपने बलगम की जांच कराएं जिस से बीमारी का यथा शीघ्र पता चल सके।10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है इसमें आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों की खोज करेंगी एवं उनके बलगम की निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर जाँच करवाएंगी।टीबी की बीमारी निकलने पर छह माह तक निशुल्क टीबी की दवा भी उपलब्ध कराई जाती है।






