जोबनेर। 23 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय जोबनेर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम. आर. चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “सरकार पूरी तरह अलर्ट है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आतंक के इन सरपरस्तों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


कार्यक्रम में डॉ. आई. एम. ख़ान, डॉ. बी. एस. बधाला, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. चरत लाल बैरवा सहित विश्वविद्यालय के अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही पीएच.डी. शोधार्थी संदीप कुमार, मृणाल पांडे और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।

सभा के दौरान सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर और पुष्प अर्पित कर इस जघन्य हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन न केवल संवेदनाओं को प्रकट करने का माध्यम बना, बल्कि राष्ट्र के प्रति एकजुटता और शांति का संदेश भी देने वाला है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072