संभल। यूपी के जनपद सम्भल के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अमित कुमार उठवाल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर अबगत कराया कि जनपद की सदर तहसील सम्भल मैं भूमाफिया सक्रिय हैं बह तहसील सम्भल के विकसित राजस्व ग्राम मुजाहिदपुर,

मुजफ्फरपुर,फर्रखपुर, फिरोजपुर, असमोली, मखदुमपुर, पंवासा, बबैना एवं घुरैटा की अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की कृषि भूमियों को बिना विक्रय अनुमति प्राप्त किए एवं राजस्व संहिता 2006 की धारा 80 के अंतर्गत अकृषक घोषित कराए बिना विधिविरुद्ध तरीके

से आवासीय भूमि दर्शाते हुए भूमि का मीटर में मूल्यांकन करके गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को विक्रय पत्र पंजीकृत करा देते हैं उक्त भूमाफियाओं को उपनिबंधक संभल एवंरजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है सम्भल के राजस्व अधिकारियों ने बिना

परीक्षण किए ऐसे विक्रय पत्र के नामांतरण आदेश पारित करके अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के स्थान पर राजस्व अभिलेखों में गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के नाम अंकित कर दिए हैं जोकि बड़ी विधिक त्रुटि है,उक्त राजस्व ग्रामों के विगत 5 वर्षों मैं आवासीय प्लॉट के रूप में पंजीकृत कराए गए बैनामे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी भूमाफियाओं, लाभार्थियों, उपनिबंधक

सम्भल एवं संलिप्त राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए संबंधित भूमियों को राज्य संपत्ति घोषित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने कष्ट करें ताकि भूमाफिया उत्तर प्रदेश सरकार के क्षवि को धूमिल करने का प्रयास ना कर सके।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







