पुलिस महानिदेशक से की गई सम्भल पुलिस की शिकायत साथ ही की गई नाबालिक पुत्री का मेडिकल कराने की माँग की

संभल। यूपी के जनपद सम्भल में धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम गढी बिचौला निवासी ग्रामीण ने पुलिस महानिदेशक को एक शिकायती पत्र थाना धनारी के खिलाफ देकर अपने साथ हुई नाइंसाफी का आरोप लगते हुए कहा है की बीते माह उसकी नाबालिक पुत्री को दूसरे समुदाय का थाना रजपुरा के ग्राम भीकमपुर निवासी आकाश नामक युवक उसकी नाबालिक पुत्री को अपने साथ बहला फुसलाकर कर ले गया था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना धनारी पुलिस से कर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माग की थी,पीड़ित का आरोप है पुलिस द्वारा पीड़ित का प्रार्थना पत्र बदलकर पुलिस द्वारा अपने हिसाब से प्रार्थना पत्र बनाकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है,और उसकी नाबालिक पुत्री की बरामदगी को लेकर पुलिस हिला हवाली करती रही है ,इसके बाद मजबूर होकर पीड़ित ने उच्चधिकारियों के यहां पर गुहार लगाई है,तब कहीं जाकर थाना धनारी पुलिस ने पीड़ित की नाबालिक पुत्री को आरोपी आकाश के साथ बीती 8 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के इच्छाधारी मंदिर से बरामद किया गया है ,जिसके बाद थाना पुलिस उसकी पुत्री को थाने ले आई आरोप है कि उच्चाधिकारियों की से शिकायत किये जाने के कारण नाराज़ थाना पुलिस ने

पीड़ित को उसकी नाबालिक पुत्री से मिलने तक नहीं दिया गया है,और कोर्ट में भी डरा धमकाकर उसकी नाबालिक पुत्री से बयान करा दिए गए हैं साथ ही जिला अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर नाबालिक पुत्री को बिना जांच किये उसकी उम्र का आकलन करते हुए 18 वर्ष दर्शा दिया गया है ,पीड़ित बार बार न्याय की गुहार लगाता रहा है,लेकिन पीड़ित की एक न सुनी गई है,ओर पीड़ित की नाबालिक पुत्री को थाना पुलिस ने मुलजमानो को सौंप दिया है ,जबकि नाबालिक के आधार कार्ड में उसकी उम्र मात्र 14 वर्ष है , अब पीड़ित ने थक हार कर पुलिस महानिदेशक से इंसाफ मिलने की उम्मीद लगते हुए अपनी नाबालिक पुत्री के डीएनए टेस्ट की मांग की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072