आज दिनांक 20,4,2025, को दलित उत्थान संघर्ष सेवा समिति की मिटीग अनाज मंडी खैरथल पार्क प्रांगण में आयोजित कि गईमिटीग में दलित समाज की सेवा कार्य पर चर्चा हुई तथा जिसमें शिवली राम जी को जिला खैरथल तिजारा का जिला अध्यक्ष बनाया गया प्रोग्राम आयोजन में उपस्थित दलित उत्थान संघर्ष सेवा समिति व दलित समाज सेवा साथी भाईयों के द्वारा सर्व सम्मति

से समिति के चेयरमैन श्यामलालजाजोरिया की अध्यक्षता में कार्य क्रम सम्पन्न हुआ ओर समर्थन में समिति के नेता संतराम नंदराम लक्ष्मीनारायण गादुवासीया व यादराम सारवान बाबुलाल काली खोल बनवारी लाल जी पुरण चन्द्र प्रेम सिंह विजेन्द्र सिंह शीश राम शेर सिंह पुनटी राम आदि समाज सेवी लोग व महिलाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072