चार साल से एक ही थाने में जमा है दरोगा
बदायूँ । कुवरगांव थाने में एक दरोगा लगभग चार साल से जमा हुआ है । जबकि तेज तर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा ने क्षेत्र में सुदृढ़ व्यवस्था कायम रखने के लिए जनपद बदायूं में काफी दिनों से एक ही थाने में जमे हुए दरोगाओं और कांस्टेबलों का पिछले दिनों ही फेरबदल किया था । लेकिन कुंवर गांव में तैनात दरोगा पर पुलिस विभाग की मेहरबानी के चलते उसका नंबर तक नहीं आ पाया । जिससे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं भी हैं दरोगा जी की घटनाओं के मामलों में भी आर्थिक सांठगांठ भी मुख्य भूमिका रहती है ।दरोगा जी के द्वारा हल्की धाराओं से लेकर गंभीर धाराओं के मामलों के मुकदमे की चारसीट दाखिल करने के लिए आर्थिक सांठगांठ की जाती है ।जिससे वह खासतौर पर क्षेत्र में चर्चाओं में रहते हैं ।दरोगा जी के इशारे पर चलता है थाना अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है। जहां यूसुफ नगर में बिना आदेश के शादी में शाहजहांपुर से बुलाकर नृत्यकियों को नचाया गया था । जहां सूचना पर वही चर्चित दरोगा जी पहुंचे थे। जिन्होंने गांव के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करके जहां नाच हो रहा था ।वहां दो सिपाहियों को भेज कर डांस को बंद करा दिया ।जब सिपाही वहां से चलते बने तभी नाच दुबारा शुरू हो गया उसके बाद दरोगा जी मय फोर्स के वहां पहुंच गए जहां पुलिस को देखते ही नृत्यकिंया और भीड़ में भागदड़ मच गई ।जिसके कुछ समय बाद वहां से दरोगा जी आर्थिक सांठगांठ करके लौट आए । जहां यह मामला खबरों के माध्यम से खूब चर्चा में आया लेकिन आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।