सम्भल । हयात नगर थाना क्षेत्र में यूपी में भले ही मुख्यमंत्री के आदेश इतने सख्त है कि गुंडे माफिया व बदमाश किस्म के लोगो ने यूपी छोड़ दिया है, और काफी भारी संख्या में नेता हो या धार्मिक गुरु उनको सलाखों की हवा खानी पड़ रही है,महिला उत्पीड़न के मामलों में तो महिला को सिर्फ शिकायत ही करनी होती है और कार्यवाही शुरू हो जाती है, लेकिन यूपी के जनपद सम्भल हयातनगर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने की शिकायत पीड़ित महिला द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है,जिसमे महिला ने आरोप लगाया है बीती बारह अप्रैल को गांव के ही हेमराज नामक व्यक्ति ने सुबह के समय उससे गाली गलौच की जिस पर ग्रामीणों ने मामला रफा दफा करा दिया गया है,आरोप है कि शाम के समय उसके घर मे घुस उसकी पुत्री को अकेला पाकर आरोपी व्यक्ति ने घर मे पड़े पलग पर उसकी पुत्री को गिरा कर उसके साथ ज़बरदस्ती करनी शुरू कर दी है,पड़ोस की दुकान से सामान खरीदने गई महिला ने घर की तरफ आते समय अपनी पुत्री की चीख पुकार सुन घर की तरह दौड़ लगा दी है ,ओर अपनी पुत्री को बचाने लगी जिस पर महिला व उसकी पुत्री के साथ बेल्टों से आरोपी व्यक्ति ने मारपीट करनी शुरु कर दी है ,आरोप है उसकी पुत्री की लज्जा भंग करने की नीयत से दबंग किस्म का व्यक्ति उसको अर्द्धनग्न अवस्था मे घर से

बहार ले आया है,यह मंजर देख पड़ोसियों ने महिला व उसकी पुत्री को आरोपी के चुनगल से छुड़ाया जाते समय आरोपी अगली बार मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर मौका पाकर फरार हो गया है,पीड़ित महिला ने बताया की आरोपी व्यक्ति जो कि काफी हेकड़ व बदमाश किस्म का व्यक्ति है अक्सर पीड़ित महिला व घर के पास पड़े अपने प्लांट पर आता है जिस कारण किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी जिस के बाद शाम के समय आरोपी व्यक्ति गन्दी नियत लेकर पीड़िता के घर मे घुस आया है,जिसकी शिकायत महिला ने हयातनगर थाना पहुँच कर आरोप है हयात नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की ओर जाँच की बात कहकर टाल दिया हैं,पीड़िता ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र लिख कर हयातनगर थाना पुलिस को आदेशित कर कानूनी, कार्यवाही करने कि माँग की हैं। हयात नगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया इस मामले में हयात नगर थाना पुलिस द्वारा 151 की कार्यवाही कर दी गई है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






