
किसान ने लेखपाल व पुलिस को दी सूचना
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव बनगवां में एक किसान के खेत में लगा गेहूं का ढेर जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन तब तक पूरा ढेर जलकर राख हो गया ।
बनगवां निवासी किसान रामभजन पुत्र हरी सिंह ने अपने पांच बीघा गेहूं की फसल काटकर निकलवाने के लिए खेत में इकट्ठी कर दी थी।

किसान का कहना है कि वृहस्पतिवार सुबह लगभग दस बजे खेत में काम कर रहे मजदूर बीरेंद्र की पत्नी रोटी लेकर खेत पर पहुंची उसके साथ उसकी छोटी बच्ची थी जहां छोटी बच्ची ने पिता की रखी बीड़ी माचिस उठा ली और माचिस लेकर इकट्ठी गेहूं की फसल के पास पहुंचकर आग जला दी।ढेर ने आग पकड़ ली ।आग लपटे उठती देख खेतों में गेहूं की फसल काट रहे अन्य किसान भाग खड़े हुए और टूबैल चलाकर पानी से आग

को बुझाने का भरपूर प्रयास किया घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस भी पहुंची तब तक गेहूं का पूरा ढेर जलकर राख हो गया ।आग लगने से किसान का हजारों का नुक़सान हुआ है।उसने लेखपाल को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है। जानकारी के अनुसार किसान और मजदूर में समझौता हो गया मजदूर किसान के गेहूं देगा ।
इस संबंध में प्रधान जमशेद का कहना कि छोटी बच्ची ने आग लगा दी थी अब किसान और मजदूर दोनों में समझौता हो गया है ।






