उत्तराखंड ऋषिकेश मे राफ्टिंग के दौरान अचानक से पर्यटकों से भरी एक राफ्ट पलट गई । जिसमें बैठे एक पर्यटक की जान चली गई । मृतक युवक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।आप को बता दे कि योगनगरी ऋषिकेश मे अक्सर गर्मियों के दौरान पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं , कभी कभी राफ्ट अनियंत्रित होने के कारण पर्यटकों की जान खतरे में पड़ जाती है।मिली जानकारी के अनुसार देहरादून पटेल नगर के निवासी सागर नेगी अपने साथियों के साथ राफ्टिंग करने के लिए मुनिकीरेती ऋषिकेश के शिवपुरी पहुंचा था। उसकी

राफ्ट जैसे ही गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तो राफ्ट अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गई रात में बैठे सभी पर्यटक में अफरा तफरी मच गई। राफ्ट में सवार पर्यटक राफ्ट के पलटते ही गंगा में बहने लगे गाइड ने बड़ी ही सूझबूझ से सभी पर्यटकों को राफ्ट में चढ़ाया लेकिन इस दौरान सागर नेगी बेहोश हो गया।उसे गंगा किनारे लाकर उसे एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल ले जाया गया।लेकिन डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सागर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक सागर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजन सदमे में है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।






