भिवाड़ी। परिवादी के साथ हुई थी 62 लाख की ठगी । साईबर सैल टीम ने तकनीकी सहायता के जरिये किया डिटेन । अपराधी अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र तथा बडे महानगरों में किये गये साइबर ठग में भी रह चुका है संलिप्त । उक्त कार्यवाही में सदिग्ध बैंक खाता संख्या 2214793952 कोटक महिन्द्रा बैंक की साइबर सैल टीम भिवाडी ने जरिये तकनीकी सहायता से गहनता से जॉच की गई तों संज्ञान में आया कि उक्त बैंक खाता धीरज पुत्र दूधनाथ निवासी यूआईटी सेक्टर 03 भिवाडी का पाया गया जिसके बैक स्टेटमेन्ट की जॉच की गयी तो उक्त खाते मे लाखों का फ्राड राशि का लेन देन पाया गया । तथा उक्त खाते पर विभिन्न राज्यों में फ्रॉड की अनेक शिकायते दर्ज होना पाया गया। जिसमें पोर्टल पर शिकायत संख्या 20811240094173 दर्ज है। उक्त शिकायत पर साइबर स्पेशल सैल दिल्ली में मुकदमा नम्बर 536 / 2024 दर्ज है। जिसमें 62 लाख रूपयें का फ्रॉड है। उक्त व्यक्ति की साईबर सैल टीम भिवाडी तथा थानाधिकारी सत्यनारायण एसआई मय टीम थानाधिकारी थाना भिवाडी फेज थर्ड द्वारा तलाश कर डिटेन किया गया। जिसकी सूचना जरियें मोबाईल सम्बंधित जॉच अधिकारी को दी गई। जिसके बाद पुछताछ दिल्ली पुलिस साइबर सैल टीम को सुपुर्द किया गया ।