संभल। यूपी के जनपद सम्भल असमोली थाना क्षेत्र में चीनी मिल धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लि०,असमोली ने गन्ने की पैदावार बढ़ाने गन्ना खेती में लागत कम करने अनावश्यक कीटनाशको के प्रयोग से बचने तथा कीटनाशक एवं उर्वरको को सही समय सही विधि से उपयोग करने के लक्ष्य के अंतर्गत चोटी बेदक कीट टॉप बोरर निमंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है,जिसके अंतर्गत एक रैली आयोग का आयोजन किया गया है,रेली का मुख्य उद्देश्य विगत वर्षों में चोटी बेदक कीट से हुई हानि को रोकने कृषकों को चोटी बेदक पायरिला एवं गन्ने की फसल में सिंचाई यूरिया एवं निराई गुड़ाई के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक करना है,यह रैली चीनी मिल गेट से क्षेत्र के 75 गांव से होकर गुजरी है ,जिसकी दूरी लगभग 150 किलोमीटर रही है,ये रैली गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा गाड़ियों एवं मोटरसाइकिल के माध्यम से निकाली गई है, सम्भल असमोली धामपुर बायो ऑर्गेनिक के सी०ई०ओ० चारुकोहरवाल तथा मिल मैनेजमेंट द्वारा झंडी दिखाकर रेली को रवाना किया गया है,एम०आर०खान ने कृषकों को छूंठ पर नेटजैन सी.टी.पी.आर.150 एम०एल०बोतल मात्र रु 500 में उपलब्ध कराई जा रही है,ताकि यह सब प्रतिशत खेतों में इसका प्रयोग कराया जा सके और चोटी बेदक कीट पर निमंत्रण किया जाए,और कृषकों के गन्ने की पैदावार को बढ़ाया जाए,मिल कृषकों के गन्ने की पैदावार बढ़ाने

खरीदने एवं उसका समय से भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है,साथ ही साथ उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वर्तमान समय बसंत कालीन गन्ना बुवाई का समय चल रहा है,कृषक भाई अधिक से अधिक क्षेत्र भर में गन्ने की बुवाई करें,तथा जिन कृषकों के पास गन्ना बुवाई के लिए बीज उपलब्ध नहीं है तो चीनी मिल ने उन कृषकों को उन्नत प्रजाति की वैरायटी 0118,1503,14201,13225 का बीज उपलब्ध करा रही है,महाप्रबंधक गन्ना इंद्र कुमार शर्मा द्वारा सभी स्टाफ का आह्वान किया गया है,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चीनी मिल क्षेत्र के प्रत्येक कृषक तक नेटजैन कीटनाशक पहुंचाने एवं उसे सही तरीके से कृषकों के गन्ने के खेतों में लगवाने की जिम्मेदारी फील्ड स्टाफ की होगी,जिससे कृषकों की गन्ने की फसल अच्छी पैदावार दें, और कृषक एवं चीनी मिल दोनों खुशहाल रहे,इस अवसर पर चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक रुद्र नारायन,महाप्रबंधक मेकेनिकल धर्मेंद्र सिंह,महाप्रबंधक उत्पादन पवन शर्मा,वरिष्ठ प्रबंधक लोकेंद्र सिंह,उदय भान सिंह, राजकुमार,भगवत सिंह, कशिश भटनागर,सुरजीत सिंह,चीनी मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072