Oplus_131072

कादर चौक। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी नारायणदेव पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम ततारपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं का रहने वाला है। सुबह के टाइम वो किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल से कादरचौक जा रहा था तभी सामने से आ रहा टेंपो जो कि तीव्रगति से आ रहा था। उसने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार नारायणदेव

घायल हो गए ये पूरा मामला गांव लभारी के पास का है बताया जाता है कि टेंपो कदरचौक की तरफ से आ रहा था और नारायणदेव किसी काम से कादरचौक जा रहे थे ये घटना टेंपो की तीव्र गति से चलने के कारण हुई जब नारायणदेव ने इसका विरोध किया तो गांव के बालिस्टर पुत्र कल्याण ने धमकी देकर कहा कि टेंपो चढ़ा कर मार देंगे पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है उसने अपनी जान को खतरा बताया है ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह