अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी की सूचना ईमेल के माध्यम से जिला कलेक्टर को दी गई थी। जिसके बाद सचिवालय भवन को खाली करवा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत जांच में जुट गईं।
मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल जिले के कलेक्टर को प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि मिनी सचिवालय में बम रखा गया है। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे भवन को खाली करवा लिया गया।

सचिवालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भवन से बाहर किया गया है। बम स्क्वायड टीम जयुपर से आ रही हैं। इस मैसेज का सुबह 7 बजे के आसपास पता चला है। अब साइबर टीम जांच में लगी है।
मिनी सचिवालय के गेट को सुबह से बंद कर रखा है। किसी भी व्यक्ति का अंदर प्रवेश नहीं है। अंदर भारी मात्रा में पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे है।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






