संभल। यूपी के जनपद सम्भल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आर. टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ, अमित कुमार उठवाल एडवोकेट के एक प्रेस वार्ता कर कहा की कल हसनपुर रोड पर जो सड़क हादसा हुआ है वह बहुत दुखद है जिसमें 40 से अधिक लोग हताहत हुए हैं परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण मैं परिवहन माफिया सम्भल मैं अवैध एवं डग्गामार वाहनों का संचालन कर रहे हैं सदर सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय पुलिस एवं परिवहन चौकी के बराबर से पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे से अवैध एवं डग्गामार वाहनों का संचालन किया जाता है सम्भल मैं

तमाम अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित है मुरादाबाद को संचालित की जाने वाली प्राइवेट बसें सिरसी के स्थान पर सम्भल से संचालित की जा रहीं हैं परिवहन विभाग एवं पुलिस ,प्रशासनिक अधिकारी परिवहन माफियाओं से महीने की तय रकम वसूलकर मौत के सौदागरों को खुली छूट देते हैं जिसके परिणाम स्वरूप आए दिन सड़कों पर हादसे होते हैं तमाम लोगों की जाने जाती हैं तथा तमाम लोग दुर्घटना में घायल होते हैं जोकि गंभीर विषय है उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशाशन की अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए सम्भल के भ्रष्ट परिवहन विभाग, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए सम्भल से संचालित होने वाले अवैध एवं डग्गामार वाहनों का संचालन पूर्णतया बंद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072