बदायूं ।आज दिनांक 12 4.2025 को डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष हरीश दिनकर ने एक अत्यंत आवश्यक बैठक बुलाई। जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष हरीश दिनकर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव समारोह की बेला आ चुकी है फिर भी शासन प्रशासन और नगर पालिका कुंभकरण रूपी निद्रा में लीन है । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट साहब बदायूं और नगर पालिका अध्यक्ष महोदया फात्मा रजा को ज्ञापन देने के बावजूद अंबेडकर पार्कों की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया और पार्कों की साफ – सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

समिति के महामंत्री नीटू सिंह ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्कों में किसी प्रकार की कोई साफ – सफाई और रंगाई – पुताई की कोई व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा नहीं कराई गई है । डॉ अंबेडकर पार्क बदहाल अवस्था में हैं ।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पार्कों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डॉ भीमराव अंबेडकर समारोह समिति के कोषाध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने अवैध ऑटो टैक्सी स्टैंड होने से पार्क की फिजा खराब हो रही है ऑटो टैक्सी स्टैंड को पार्क के सामने से हटाया जाए।

बाद में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्क की मरम्मत रंगाई पुताई साज सज्जा साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से पार्क की दशा सुधारने का काम तत्काल प्रभाव से शुरू करा दिया गया है।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी पवन गौतम समिति के महामंत्री नीटू सिंह समिति के कोषाध्यक्ष नरेश पाल सिंह अतिराज सागर पप्पू सिंह रवेंद्र सिंह ज्ञानी समिति के ऑडिटर महिपाल टंडन जुगल किशोर डालचंद दौलतराम नास्तिक ब्रह्मानंद बौद्ध चिरंजीलाल ब्रह्मानंद गौतम हेमंत कुमार राजकुमार सिंह मुन्नालाल संत अनिल कुमार सागर रत्नेश कुमार राधेश्याम बिलटिया भारत सिंह अंबेडकर रघुवीर सिंह कर्नल साहब सिंह ब्रह्मानंद गौतम आदि लोग उपस्थित थे।

Oplus_131072