तिजारा । इसरोदा ग्राम पंचायत में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जलियांवाला बाग के शहीदों एवं बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शुरू की सांसद संवाद संपर्क यात्रा। मंत्री यादव ने यहां ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले, इसलिए यह यात्रा शुरू की गई है। दुनिया के बहुत से मुल्क तरक्की कर रहे हैं, जिनके बच्चे खेलकूद में अच्छे रहे,पढ़ाई की वो आगे गए हैं।


मुझे फूल और मालाओं की जरूरत अभी नहीं है, पिछले चुनाव में आपने जिता दिया पीएम ने मुझे मंत्री बना दिया वो ही असली माला है। मैंने तय किया है माला नहीं किताबें देनी हैं। ये किताब भी मैं स्कूल को दान दे रहा हूं। दुनिया को डिजिटल ज्ञान की जरूरत है, इसलिए ई-लाइब्रेरी की बात हमने की है। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन निरन्तर जारी रहेगा।

साथ ही हर ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी खुलवाने का प्रयास है। केंद्र की अटल टिंकरिंग लैब योजना को प्रभावी रूप से लागू कराया जाएगा। उन्होंने चारों सरपंचों को 11- 11 पौधे भी भेंट किए और ग्रामवासियों को अपनी ओर से 111 पौधे और लगाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधशाला बनाई जा रही है। इस कार्य के लिए मनरेगा से दो श्रमिक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सभी को अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया, सांसद संपर्क संवाद के तहत केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम सूर्य घर बिजली योजना से जुड़कर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी केंद्र सरकार व 17 हजार रुपए तक की सब्सिडी राज्य सरकार दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में विधायक बाबा बालकनाथ योगी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की सांसद

सम्पर्क संवाद यात्रा से आमजन की समस्या का मौके पर ही निदान होगा। ग्रामीणों से गौवंश संवर्धन पर काम करने का आव्हान किया।इस अवसर पर बलवीर सिंह छिल्लर जिला प्रमुख,रामहेत यादव पूर्व विधायक, संदीप दायमा, महासिंह चौधरी जिला अध्यक्ष, जय प्रकाश यादव प्रधान, इंद्र यादव , धौला यादव, पुलिस अधीक्षक ज्यैष्ठा मैत्रयी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा मिश्रा, उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार कृष्ण कुमार, विकास अधिकारी रामदयाल, सरपंच रतिराम यादव, भीम यादव, दीपक चंदेला, मौसम खान, सीएमएचओ डॉ अरविन्द गेट, बने सिंह भिदुडी, विक्रम सिंह गुर्जर, अजयपाल यादव, अंजलि यादव, ओमप्रकाश यादव, राजीव लम्बरदार, रणबीर सिंह, निहाल ठेकेदार, मंच संचालन देशपाल यादव ने किया।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072