सम्भल । हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पेश की आपसी भाईचारे की मिसाल, नगर सुधार कमेटी द्वारा आयोजित दोस्तों की महफिल समारोह बड़े उत्साह, एवं उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहजादी

सराय में डॉ सुधा सक्सेना शान्ति कुंज फार्म हाउस में नगर सुधार कमेटी दोस्तों की महफिल कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए शहर के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ यू जी सक्सेना ने कहा मैं हूं तो मुझे प्यार कर लो,। कल जब मैं नही होऊंगा तो किससे बात करोगे ।जब मैं बहुत याद आऊंगा, मुझे प्यार कर लो। जबकि

सुल्तान मोहम्मद खां कलीम ने कहा कि डाक्टर यू जी सक्सेना एक सच्चे इंसान हैं ।डॉ यू सी सक्सेना, इनके दम से बज़मे सजती रहती है , सबका दिल और जान है , डॉ यू सी सक्सेना। शफीकुर्रहमान बरकाती ने कहा कि बात तो जब है,खनकते रहे पैमाने, जाम पर जाम पिला, मुझको पिलाने वाले। जबकि हकीम बुरहान सम्भली ने कहा कि वस्ल की उम्मीद है होली का दिन, आशिकों की ईद है होली का दिन,मुशीर खान तरीन ने बताया की

उनका प्रयास रहता है , कि लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें । राजनीति अपनी जगह है , और भाई चारा अपनी जगह । सिर्फ आपसी भाईचारे से ही देश की एकता और अखंडता को मज़बूत किया जा सकता है । इस तरह के दोस्तों की महफिल कार्यक्रम के आयोजन का मक़सद आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है । वह ऐसा आयोजन आगे भी करते रहेंगे।

नगर सुधार कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि इस महफिल का आयोजन करके , हम लोगों ने यह संदेश देने का कोशिश की है , कि जनता आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग नगर सुधार कमेटी के होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.कोई भी कार्यक्रम हम सब मिल कर सफल बनाते है. हिंदू-मुस्लिम एक साथ मिल कर कार्य करते है.राम केहर आर्य ने कहा कि क्षेत्र के दोनों समुदाय के लोग एक

साथ मिल कर सामाजिक और भाईचारे के कार्य कर भाईचारा की मिसाल पेश करते है,महताब आलम ने कहा कि ईद व होली मिलन समारोह, सामाजिक मिलन समारोह जैसे मिलन समारोह लोगों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने, दोस्ती करने और आपसी समझ बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं.अमर रस्तोगी ने कहा कि नगर सुधार कमेटी द्वारा आयोजित दोस्तों की महफिल कार्यक्रम में सभी धर्मो के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई है,चन्द्रेश आर्य, ने कहा कि त्योहार हम सभी को

एकता व भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देते हैं। त्योहारों के माध्यम से हम सभी को एक दूसरे के नज़दीक आने का मौका मिलता है , और आपस में प्यार व भाई चारा और मज़बूत होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि हम सभी को सभी त्यौहार मिलजुल कर व अमन-चैन से मनाने चाहिएं,इम्तियाज हुसैन ने कहा कि न केवल त्योहार पर हम लोगों को एकजुटता दिखानी चाहिए, बल्कि सभी को आपस में हमेशा मिलजुल कर रहना चाहिए। एक-दूसरे की खुशी व गम में शामिल होकर आपसी भाईचारे को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम आपस में मिलजुल कर सेरहेंगे , तभी विरोधी हमारी ताकत के सामने घुटने टेकने को मज़बूर होंगे,हाजी यूसुफ सैफी ने नगर सुधार कमेटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “यह आयोजन आपसी एकता की मिसाल है। हम हर प्रकार से उनका सहयोग करेंगे, इस अवसर पर , नगर सुधार कमेटी के अध्यक्ष मुशीर खां तरीन, प्रदीप कुमार वर्मा प्रताप, रामकेहर आर्य, अमर रस्तोगी, चन्द्रेश आर्य, शौर्य आर्य, हाजी यूसुफ, इम्तियाज हुसैन, महताब आलम, रफीक मंसूरी, बब्बू खां, मेराज आलम, दानिश फारूकी, काशिफ खां, आदि ने भी होली और ईद पर आधारित गीतों को का सुनाकर महफिल को रोशन बना दिया। इसके साथ ही एक दुसरे के गले मिलकर होली और ईद की बधाई दी। इसके बाद सभी गुजियां और सिमईयों का आंनद लिया। इसके साथ ही हर महीने दोस्तों की महफिल सजाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के अंत में कमेटी के संस्थापक डॉ यू सी सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट





