सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो लखनऊ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट की प्रदेश महासचिव कामिनी शर्मा को सनातन महासभा ने सनातन शिरोमणि सम्मान प्रदान किया।

इस दौरान कामिनी ने कहा, इस सम्मान ने मुझे सनातन समाज के प्रति जो जिम्मेदारी सौंपी है इसपर मै खरी उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।

उन्होंने महासभा के अध्यक्ष डॉ प्रवीण के सनातन जागरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जिस मुहिम पर हैं उस पर मेरा पूरा सहयोग आपको मिलेगा।उन्होंने कहा, आज दुनिया में सनातन का डंका बज रहा है। ये सनातन का अमृत काल है और सभी सनातनी इस यज्ञ में अपनी आहुति देने को तैयार रहें। क्योंकि कुछ ऐसे भी अराजक तत्व हैं जो सोशल प्लेटफार्म पर सनातन की छवि धूमिल कर रहे हैं शासन और प्रशासन को इनसे कड़ाई से निपटना चाहिए।

कामिनी भले ही राजनीति में नई हैं लेकिन उनके तेवर देख लगता नहीं की वो इस क्षेत्र में बिना तैयारी के आई हैं। ऐसा लग रहा कि सूबे को एक नई फायरब्रांड नेता मिलने वाली है।