भिवाड़ी। भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा पंचायती हनुमान मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को अखंड रामायण पाठ के समापन के उपरांत हवन यज्ञ व आरती कर प्रशाद वितरण किया गया। शाम करीब 4 बजे भव्य

शोभा यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकाली गई । जो की हनुमान पंचायती मंदिर टपूकड़ा से मैंन बाजार टपूकड़ा, पुराणा बस स्टैंड, नया बाजार, टपूकड़ा बाईपास गोपाली चौक से वापीस पुराना बस स्टैंड नुहूँ चौक झिवाणा चौक होते हुए वापीस हनुमान पंचायती मंदिर पहुंची। जहां पर

हनुुमा जी की महा आरती होने के बाद प्रशाद वितरण होगा। इस दौरान डॉक्टर रामावतार कौशिक, अशोक गर्ग, दुलीचंद खेड़ापति, टीटू गर्ग, संजय गोयल, शिवशंकर गुप्ता, सतीश सैन, प्रमेन्द्र भारद्वाज ,मनमोहन गर्ग, तरुण मित्तल, राजेश गर्ग, यश खेड़ापति सहित भक्तगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







