सम्भल । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदिया को दिया गया जैसा की अवगत है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र शुरू हो गए हैं उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से

मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालयों को उन्होंने लूट तंत्र बना दिया है न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दवाब बन रहे हैं महामहिम इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वह घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं निजी स्कूलों का यह आचरण न केवल लोकतंत्र और ना ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश को और शोषण प्रवृत्ति की घोर निंदा करती है आपसे मांग करती है कि इस लूट तंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस किताबें एवं यूनिफार्म के लिए एक नियोजित एवं छात्र हितकारी नियमावली अभिलंब बनवाने की कृपा करें इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष

शिवकिशोर गौतम पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर भाई अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आरिफ खान तनवीर, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष नज़ारूल उल हसन अंसार अब्बासी मंजर सलमान तुर्की अब्बास मोअज्जम हुसैन अख्तर कसार अकील भाई शफी सैफी इरफान भाई संतोष बबलू चौधरी निसार अंजार महमूद जे पी सहगल, हसन काजिम आबिद इफ्तेखार इकबाल राहत जान मरगूब उबैस अकिल सैफी मुनाजिर हुसैन नदीम पाशा शानू रिजवान अहमद मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







