Sambhal: Cheated for depositing money in bank account
जनपद संभल के थाना नागफनी कोतवाली संभल निवासी शहरोज अख्तर पुत्र दिलावर हुसैन ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 8 मार्च 2021 को मेरे फोन पर एक कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने बीमा कर्मी बताते हुए बीमा की किस्त के तीस हजार रुपये अपने बैंक खाते में जमा कराने को कहा जिससे बीमा की किस्त जमा की जा सके प्रार्थी कॉल करने वाले के झांसे में आकर ₹30 ,000 दिए गए बैंक खाते में जमा करा दिए
इस पर जब प्रार्थी ने बीमा किस्त की जानकारी बीमा कार्यालय से ली तब पता चला कि प्रार्थी किसी शातिर ठग द्वारा ठगा जा चुका है जिसकी FIR प्रार्थी ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई
पुलिस ने घटना की सत्यता की जांच कर पड़ताल शुरू की इसपर संभल के पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्रा , अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार जायसवाल व क्षेत्राधिकारी संभल श्री अरुण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुए
10 मई को संभल जिला अस्पताल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ की तो उक्त ठगी की घटना का जल्द ही खुलासा हो गया पकड़े गए अभियुक्तों में गणेश पुत्र कपिल तथा हेमंत उर्फ हेमू पुत्र राजवीर हाल निवासी थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की वह इसी तरह फोन कॉल के माध्यम से सीधे साधे लोगों को अपने झांसे में लेकर रुपये ठग लेते हैं
जांचोपरांत पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट