भिवाड़ी। भिवाड़ी के समीप महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार का अवकाश घोषित था। जिस पर निजी विद्यालयों ने प्रशासन को ठेंगा

दिखाते हुए विद्यालय सम्पूर्ण रूप से चलाए गए । जिसमें विजडम वर्ल्ड विद्यालय, गोल्डन पब्लिक विद्यालय, राजस्थान एकेडमी, एसटी कबीर किड्स स्कूल व दिल्ली

पब्लिक स्कूल कमालपुर रोड़ टपूकड़ा, बाबाजी पब्लिक स्कूल, फ्लोयम उ0 मा0 विद्यालय, बचपन स्कूल टपूकड़ा, सरस्वती पब्लिक स्कूल, हैप्पी पब्लिक स्कूल,

स्टार पब्लिक स्कूल, न्यू पेराडाईस स्कूल, सुबोध पब्लिक स्कूल झिवाणा रोड़, एडीएस पब्लिक स्कूल, साइंस एकेडमी, ढिंगडा पब्लिक स्कूल लादिया, सूरज पब्लिक

स्कूल कर्मपुर, यूनीबे पब्लिक स्कूल टपूकड़ा सभी विद्यालय सूचारू रूप से चलते हुए मिले। इस बारे में सीबीओ तिजारा श्याम सिंह से बात कि तो उन्होंनेे कहा

कि ये सूचना डीओ से आती है। सरकार की तरफ से जो भी छुट्टी होती है निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया हुआ है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072