टपूकड़ा। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में केंद्र सरकार द्वारा 50 रुपये की बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में कस्बे के नूह चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर सड़क पर रख जोरदार नारेबाज़ी करके विरोध प्रदर्शन किया और मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। ज़िलाध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पहले उज्जवला योजना के रसोई गैस कनेक्शन को तो दे दिया, लेकिन अब रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर गरीब के लिए कठिनाई पैदा कर दी। भाजपा शासन में रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ती रही है जिसके कारण आम लोगों का घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।जहाँ

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम काफी कम हो रहा है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में भी कोई कमी नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है और केवल पूंजीपतियों को खुश करने में लगी हुई है। रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि से लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है।इस अवसर पर सकील ख़ान पार्षद,बँटी शर्मा, ज़िला महासचिव मुबारक,नाज़िम ख़ान ज़िला महासचिव,नदीम ख़ान मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस,मोटा ख़ान,हरीकृष्ण ,सतपाल चौहान,विक्रम चौहान ,श्याम शेखावत,एमडी यादव,रोहित रोहीला,राकेश यादव,रुक्कू,भगत सिंह,भजन भाड़ाना सहित कई सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







