Etah: The case of burning the Constitution of India and making objectionable remarks…

एटा में सोशल मीडिया पर भारतीय संविधान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं भारतीय संविधान की किताब को जलाते हुए विडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी चंद्रशेखर को ट्रेश कर किया था जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।
एटा की सकीट पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर पुत्र सरमन निवासी मुबारकपुर सराय थाना सकीट से गिरफ्तार किया शातिर आरोपी ने भारत के संविधान को जलाकर एटा पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी किया था ट्वीट ,भीम आर्मी सहित अन्य दलित संगठनों को भारत के संविधान को जलाने से रोकने के लिए धमकी दे रहा था। साथ ही वीडियो में आराक्षण की श्रेणी में आने वाले दलित लोगों का जाति सूचक नाम लेकर अभद्रता कर रहा था।
थाना सकीट पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा,09045501111

By Monika