सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के एक मोहल्ले में बीते रविवार की देर रात करीब 11 बजे एक किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। पुलिस ने दो दिन बाद मंगलवार की शाम कस्बे के पुराना नौतनवा से किशोरी को बरामद कर लिया है।
किशोरी के अपहरण के मामले में कस्बे के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर किशोरी बरामद हुई है। आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने अपहरण, बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
आधी रात को किशोरी अपने बिस्तर से गायब हो गयी थी। किशोरी की मां रात करीब 12 बजे जब उठी तो बेटी को बिस्तर से गायब पाकर चीखने चिल्लाने लगी। इस दौरान मोहल्ले वासियों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सभी मिलकर उसकी तलाश में जुट गए थे। काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का नहीं पता चल सका तो उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी। पुलिस महिला की शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। किशोरी का पिता दूसरे देश में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान मंगलवार की देर शाम कस्बे से ही आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है। उसकी निशानदेही पर किशोरी बरामद कर ली गई है।
आरोपी प्रिंस के विरुद्ध अपहरण, बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।