
वर्षा जल संचयन, कृत्रिम भूगर्भ जल रिचार्ज की संचालित योजनाओ का जनपद स्तर पर एकीकृत प्लान तैयार करने के संबध में बैठक हुईं सम्पन्न
प्रस्तावित तालाबों की वास्तविक स्थिति का सत्यापन करने के दिए गए निर्देश
बरेली, 09 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज वर्षा जल संचायन, कृत्रिम भूगर्भ जल रिचार्ज योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।
संचालित वर्षा जल संचयन, कृत्रिम भूगर्भ जल रिचार्ज योजनाओं का जनपद स्तर पर एकीकृत प्लान तैयार करने, विभिन्न विभागों में आपसी तकनीकी समन्वय स्थापित करने तथा प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये जनपद स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति (डी०टी०सी०सी०) की बैठक हुई।
बैठक में सहायक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मझगवां के ग्राम सिसौना व आलमपुर जाफराबाद के ग्राम कुसारी में वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्धन योजना के अन्तर्गत तालाबों का पुनरोद्धार किया गया है, जिनकी जल भण्डारण क्षमता 945.23 लाख लीटर है। 09 ग्रामों में वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्धन योजना के अन्तर्गत तालाबों का पुनरोद्धार का कार्य प्रस्तावित किया गया है, जिनका चयन जेई/प्रधान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया, जिस पर उक्त प्रस्तावित तालाबों की वास्तविक स्थिति का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना (वर्षा जल संभरण/रिचार्ज की महत्ता की दृष्टिगत शासकीय/अर्द्धशासकीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष की गयी है। यह रुफटॉप विद्यालयों/पंचायत घरों आदि में लगाए गए हैं।
बैठक में अवगत कराया गया कि 10 मीटर से कम चौड़े नालों पर चकडैम बनाने हेतु एनीकट योजना संचालित है, जिस हेतु 13 नालों का चयन किया गया है, जिस पर निर्देश दिए गए कि जिन स्थानों पर पूव में कार्य हो चुका है वहां कार्य ना कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।