खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की हुई बैठक..

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई सम्पन्न
जनपद में निर्मित अन्नपूर्णा मॉडल शॉप में गेहूं, चावल के अतिरिक्त शासन द्वारा निर्धारित अन्य वस्तुएं रखने के दिए गए निर्देश
समस्त पूर्ति निरीक्षकों को अतिशीघ्र अवशेष ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश
जनपद में रिक्त चल रही उचित दर दुकानों पर जल्द से जल्द विक्रेता के चयन करने की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु किया गया निर्देशित
बरेली, 09 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिए गए कि जनपद में निर्मित अन्नपूर्णा मॉडल शॉप में गेहूं, चावल के अतिरिक्त शासन द्वारा निर्धारित अन्य वस्तुएं रखी जाए तथा निर्धारित मूल्य पर बिक्री की जाये। बैठक में समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी करते हुए देय मानक के अनुसार खाद्यान्न वितरण कराया जाए।
बैठक में समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि अति शीघ्र अवशेष ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराएं तथा मृतक या अपात्र एवं मौके पर निवासिन न पाये जाने पर साथ ही साथ उनके यूनिट निरस्त किये जाये, जिन बच्चों का आधार कार्ड बन जाता है उनका नाम परिवार के राशनकार्ड में सम्मिलित करते हुए उन्हें नियमानुसार खाद्यान्न योजना का लाभ दिया जाए।
बैठक में जनपद में 39 रिक्त चल रही उचित दर दुकानों पर जल्द से जल्द विक्रेता के चयन की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश दिये गये कि वर्तमान में गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है, जिसका समर्थन मूल्य 2425 प्रति कुंटल है। उचित दर विक्रेताओं को अपनी ग्राम पंचायतों में किसानों को गेहूं को नजदीकी क्रय केंद्रों पर सरकारी समर्थन मूल्य पर बिक्री करने एवं बिक्री से पूर्ण अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।