गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

जिन क्रय केन्द्रों पर अच्छी खरीद होगी उन केन्द्र प्रभारियों को किया जाएगा पुरस्कृत

समस्त केन्द्रों पर किसानों को बैठने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

मण्डी सचिवगण अपने क्षेत्र में अवैध गेहूँ भण्डारण एवं संचरण का करें निरीक्षण

बरेली, 09 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद में 589 किसानों से 3158.97 मी० टन गेहूँ की खरीद हुई है, जबकि गतवर्ष 1286.95 मी० टन की खरीद हुई थी। जनपद में 11549 किसानों का पंजीकरण एवं 10450 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने आपूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करें कि केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय करने वाले किसानों को चिन्हित कर क्रय केन्द्रों पर भेजे और यह आपूर्ति निरीक्षक सुनिश्चित करें।

बैठक में पी०सी०यू०, नैफेड तथा यू०पी०एस०एस० की खरीद काफी कम पाये जाने पर निर्देशित किया गया कि इन क्रय एजेंसियों के केन्द्रों की सघनता से जांच करायी जाये यदि कोई लापरवाही पायी जाती है तो विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में निर्देश दिए गए कि समस्त ए०डी०ओ०, ए०डी०सी०ओ० अपने क्षेत्र के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें एवं यदि केन्द्र प्रभारी द्वारा लापरवाही पायी जाती है तो उनका भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। जिन क्रय केन्द्रों पर अच्छी खरीद होगी उन केन्द्र प्रभारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

बैठक में निर्देश दिए गए कि समस्त केन्द्रों पर किसानों को बैठने एवं पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाये। मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि मण्डी में आने वाले किसानों के लिए कैंटीन यथाशीघ्र चालू करायी जाये, जिससे कृषकों के मण्डी में आने पर असुविधा न हो। मण्डी सचिवगण अपने क्षेत्र में अवैध गेहूँ भण्डारण एव संचरण का निरीक्षण कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे, जिला खरीद अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समस्त मण्डी सचिव, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, समस्त एजेंसियों के जिला प्रबंधक, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।