सम्भल । भारतीय सद्भावना मंच के तत्वावधान में होने वाले त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग की तैयारियों में भाग लेने पहुंचे पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही को भारतीय सद्भावना मंच ,राष्ट्रीय संगठन, के संरक्षक एवं मार्ग दर्शक डॉo इंद्रेश का आशीर्वाद मिला है,उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली और अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का भी आश्वाशन दिया है ,बताते चलें की अभ्यास वर्ग 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाना है जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं,गाजियाबाद के मराठवाड़ा कॉलेज में की जा रही तैयारियों की बैठक में पहुंचे हाजी नुसरत इलाही को डॉo इंद्रेश ने जानकारी देते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी माँ कल्पना अरुंधति ने बताया कि भारतीय सद्भावना मंच का प्रथम अभ्यास वर्ग जिसकी तैयारिया जोर सोर से की जा रही हे व देश भर से लगभग 400 सदस्य भाग लेंगे उसकी तैयारियों के लिये पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय सद्भावना मंच के संरक्षक देवर्षि डाo इंद्रेश कुमार

की बैठक में भाग लिया है, जिसमे अभ्यास वर्ग का मंच के लिए महत्व एवं कार्य योजना अनुशासित व्यवस्था के बारे में जानकारी दी तथा देश भर से पधारे संयोजन टीम को प्रोत्साहित किया है,इससे पहले सीए डाo अर्जुन मूँदडा ने सभी सदस्यगणों के साथ पंजीयन, आवास, भोजन, यातायात, प्रिंटिंग, स्टेशनरी, सोश्यल मीडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेडिकल इत्यादि इत्यादि के साथ संयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की जिसमें आकाश डोडवानी, अनुराग चौहान गाजियाबाद टीम ने आवास, पंजीयन, प्रिंटिंग एवं स्थानीय व्यवस्था को जिम्मेदार सौंपी,इस अवसर पर भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश के संयोजक एवं संभल नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही को डॉo इंद्रेश कुमार जी ने ईदी देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आकाश डोडवाल, अनुराग चौहान, प्रकाश कुमार सिंह, असरार अहमद, मोहसिन, हमजा, असलम, विश्वजीत सिंह, हिमांशु चौधरी, आदित्य चौधरी, पूनम ढौंडियाल, ज्ञानेंद्र सिंह, आदि शामिल रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







