तिजारा। 6 अप्रैल रामनवमी के शुभ अवसर पर सैनी आदर्श सामूहिक विवाह समिति, तिजारा द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह कार्यक्रम एमपी जैन फार्म हाउस में सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के 16 जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:15 बजे सैनी स्कूल तिजारा से दूल्हों की भव्य सामूहिक निकासी के साथ हुई। वैण्ड-बाजों की गूंज और पुष्पवर्षा के बीच बारात विभिन्न मार्गों से होते हुए विवाह स्थल तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह समाजजनों द्वारा बारातियों का स्वागत किया गया। विवाह स्थल पर पारंपरिक तोरण, वरमाला और आशीर्वाद कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिससे माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बन गया।

इस सम्मेलन में तिजारा, अलवर, किशनगढ़बास, खैरथल, कोटपूतली, नारनौल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, भिवाड़ी और फिरोजपुर सहित अनेक क्षेत्रों से समाज के लोग उपस्थित रहे और आयोजन की शोभा बढ़ाई।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों का आगमन
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा तथा तिजारा विधायक महंत बालकनाथ ने विशेष रूप से शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान

किया। मंत्री शर्मा ने समाज की इस पहल को सराहते हुए इसे सामाजिक एकता और सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। विधायक बालकनाथ ने रामनवमी के अवसर पर सभी की उन्नति की कामना की और आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।

सम्मान एवं पौधरोपण कार्यक्रम
इस दौरान आयोजन समिति की ओर से विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, उलाहेड़ी के एक स्कूल में पौधरोपण भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पेड़ों की देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं ली।

कार्यक्रम में संयोजक पुरुषोत्तम सैनी, समाज के प्रधान कृष्ण सैनी, अध्यक्ष कैप्टन श्योनारायण सहित मंगतूराम, नत्थूराम सैनी, उग्रसेन सैनी, हनुमान प्रसाद, तेजपाल, बंशीराम, हीरालाल, रामनिवास सैनी, सोमदत्त, खिल्लूराम एवं समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा


Oplus_131072