
नन्ने मुन्ने बच्चो ने माई छोटा स्कूल में मनाया ग्रेजुएशन डे अतिथि सीओ कर्मवीर सिंह ने की स्कूल की सराहना
बदायूं।सहसवान में स्थित माई छोटा स्कूल में आज ग्रेजुएशन डे मनाया गया जिसमें नन्ने मुन्ने बच्चो ने अपनी अलग अलग प्रस्तुति दी।

वही कार्येक्रम के अतिथि सीओ कर्मवीर सिंह रहे स्कूल ओनर नरेश पाल ने उनका शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया।वही स्कूल में प्री नर्सिरी के बच्चो से लेकर सेकंड क्लास तक के बच्चो को ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया गया।आपको बताते चले माई छोटा स्कूल प्ले स्कूल के साथ साथ प्री स्कूल भी है और जब बच्चो ने अपनी

प्रस्तुति दी तो उनकी स्पीच सुनने के बाद कार्येक्रम के अतिथि सीओ कर्मवीर सिंह भी सराहना करने लगे की इतने छोटे बच्चो में इतनी प्रतिभा इसका श्रेय स्कूल के स्टाफ को जाता है।आपको बताते चले दो साल से माई छोटा स्कूल सहसवान में अपनी सेवाएं दे रहा है।
वही अंत मे स्कूल की मैनेजमेंट टीम के साथ साथ विशिष्ट अतिथियो का भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान डॉ आदित्य गुप्ता डॉ गुफरान दिल्ली मयूर विहार के जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा संदीप सक्सेना रफी मोहम्मद अजयपाल डॉ सलमान आलोक माहेश्वरी वही कार्य्रकम का शानदार संचालन कमर जमशेद ने किया।
अंत मे स्कूल के ओनर नरेशपाल ने सभी का शुक्रिया अदा किया।







