बदायूं।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन खाद्य सहायक आयुक्त (द्वितीय) सीएल यादव के नेतृत्व में शहर में बिक रहे फ्रूट जूस, फ्लेवर रंगों का शरबत, गन्ने के रस में सेक्रीन लस्सी पकौड़ी समोसा आदि की मिलावट की जांच को लेकर फूड एवं खाद्य विभाग ने धरपकड़ शुरू कर दी है।उसी के साथ नोटिस भी जारी कर दिए।

संचारी रोग अभियान के तहत रेलवे स्टेशन रोड, पुलिस लाइन चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड रोड़वेज बस स्टैंड पर दुकानदारों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई। जिसमें पूजा रेस्टोरेंट समोसा,हीरा जूस पर और लवेला चौक पर दो जूस बेचने वालों के पेय पदार्थो की जांच की गई। संचारी रोग अभियान की 01से लेकर 30 अप्रैल तक कार्रवाई जारी रहेगी। कैसे बाजार में पेय पदार्थो में मिलावट हो रही है। कैसे गन्ने का रस पिलाया जा रहा है। खाद्य विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है।
खाद्य सहायक आयुक्त (द्वितीय) सीएल यादव ने बताया कि शहर से लेकर देहात तक केमिकल रंगों, फ्लेवर एसेंस के मेंगों जूस, शिकंजी आदि में मिलावट पाई जाती है तोउनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जहां सेक्रीन, एसेंस, फ्लेवर रंग, आदि सभी तरह के पेय पदार्थो को कम कीमत में ज्यादा मुनाफे के लिए बेचा जा रहा है।

पेय पदार्थ बेचने वाले लोगों का आम जनता के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है। शहर के प्रत्येक चौराहा मोहल्ले में गला तर करने के नाम पर बिक रहे इन जूस वालों और दुकानों पर रोक लगाई जाएगी।
संचारी रोग मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन खाद्य सहायक आयुक्त द्वितीय ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश जारी कर अभियान के लिए टीमें लगाई है।