तिजारा । अहिंसा सर्किल से बिजली घर तिराहे पर किए जा रोड निर्माण से पीड़ित आमजन ने अपनी भावनाओं से विधायक एवं संत बाबा बालक नाथ जी को अवगत कराया और मांग की कि रोड कि चौड़ाई 60 फिट रखी

जावे तथा सीवर लाइन व जल सप्लाई कि लाइन पहले डाली जाय ताकि बार बार रोड को नहीं तोडना पड़े!
विधायक महंत बाबा बालक नाथ जी ने दोनों ही बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आस्वाशन दिया।

इस अवसर पर अनिल जाटव, बुधराम जाटव, इन्दर सिंह दहिया, जयसिंह सैन, गुलशन गुप्ता, कालूराम जाटव, राजेंद्र गुप्ता, सुबेसिंह जाटव, कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे।