भिवाड़ी। बाईपास स्थित कॉलोनी में बीडीआई प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचे, घंटे तक चली कार्यवाही के

दौरान केवल दिखावे की, की गई कार्यवाही! कॉलोनी वासियों ने कहा सन 2012 से बीड़ा ने कार्यवाही के नाम

पर केवल की खानापूर्ति। यदि इस बार नहीं उठाया कोई ठोस कदम तो बीड़ा कार्यालय के आगे देंगे धरना। इस

मोके पर उपस्थित रहे बीड़ा प्रसासन व भिवाड़ी पुलिस प्रसासन व सोसाइटी वासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






