Sensational case of demanding Rs 1 crore
संभल में प्लाईवुड व्यवसाई से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.सूचना पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
रंगदारी मांगने का मामला चंदौसी कोतवाली के मौहल्ला रामनवमी का है जहां प्लाईवुड कारोबारी शरद कुमार का परिवार रहता है.दरसल एक बाइक सवार आया गेट खटखटाया और 1 करोड़ की रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने का लिफाफा फेंक कर भाग गया.घटना के समय व्यवसाई की बुजुर्ग मां घर पर थीं.
चिट्ठी देख परिवार वालों के होश उड़ गए पीड़ित व्यवसाई ने पुलिस को सूचना दी केस दर्ज हुआ है और पुलिस जांच में जुट गई है.
इस संबंध में एसपी चक्रेश मिश्रा ने मामले को मानसिक असहज व्यक्ति द्वारा शरारत पूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा कि पूरी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट