स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में आज को चौधरी शिवनारायण मैमोरियल माध्यमिक विद्यालय कछला में छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता पखवाड़े में जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे भारत के सभी जनपदों में गंगा किनारे स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है , जिसमें गंगा स्वक्षता और गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को लेकर जिला गंगा

समिति बदायूं के तत्वावधान में 16- से 31 मार्च तक जनपद बदायूं में गंगा किनारे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं स्वक्षता पखवाडा कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री जेoपीo यादव जी ने सभी छात्र/ छात्राओं से कहा कि हम सभी को इस अभियान का हिस्सा बनकर गंगा मैया

को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में प्रतिदिन अपना सहयोग देना चाहिए कार्यक्रम में टीकाराम, अनिल कुमार अशोक कुमार, रोहित कुमार राकेश गुप्ता नीतल चंचल तृषा ममता मन्जू यादव मन्जू विधालय की संरक्षिका ममतेश यादव,मधु लता सक्सेना नगर पंचायत कछला से अयान अहमद सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे तत्पश्चात

भागीरथी गंगा घाट कछला पर घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत श्रमदान, गंगा स्वच्छता शपथ, महागंगा आरती का आयोजन कराया गया उक्त कार्यक्रम में गंगा क्षेत्र के गंगा दूतों संभ्रांत नागरिकों एवं क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही सभी ने मां गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने के लिए गंगा स्वच्छता की शपथग्रहण की एवं क्षेत्र वासियों को मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने कहा जिला

गंगा समिति एवं क्षेत्र वासियों सभी इस अभियान में अपनी अपनी भूमिका निभाकर इस अभियान को सफ़ल बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं इस मौके पर भागीरथी गंगा घाट कछला आरती संचालक नीरज उपाध्याय जी के अलावा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाईड) पूर्वी सक्सेना,गंगा दूत शिवम,सनीती, साधना, अर्पित रिया, आरुषि, हर्षित, नितिन,शेखर, गुड्डू, आर्यन,

गोविंद,रितिक,विमल,विजय, अयान अहमद शिखा,आयूष संतोष कुमारी कंचन आरती ज्योति आयूष सोनम अंजलि,मधू,कृष्णा सुमित सोनू, देवेन्द्र,पवेंद्र, ज्योति कश्यप मौजूद रहे।

रिपोर्टर रामू सिंह

Oplus_131072