बदायूं। थाना सहसवान की विवाहिता का कहना है कि मेरे सुसराल वालों की चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर सुसराल वाले मेरा मानसिक शारीरिक उत्पीड़न कर रहे है। जबकि नौ महीने पूर्व मेर शादी फुरकान से हुई थी डेढ़ महीने से वह अपने मायके में रह रही है और उसने रविवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।

रेशमा के पिता अशरफ निवासी मोहल्ला शहबाजपुर थाना सहसवान ने बताया कि अपनी बेटी को नौ महीने पहले फुरकान पुत्र युसूफ निवासी बहापुर पट्टी थाना बहजोई जिला संभल के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज के हिसाब से शादी की थी पिता का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही ससुरालीजन चार पहिया वाहन की दहेज में मांग करने लगे। मैने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो वे मेरी बेटी का पति फुरकान समेत सुसरालीजन मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। जिससे परेशान होकर रेशमा अपने मायके में आ गई। उसके बाद पति फुरकान सास रिहाना ननद इबराना ,रुखसाना, फरजाना , नंदोई इकबाल, भांजा साहिल मेरी बेटी को लेने आए पिता ने कहा मेरी बेटी को आप

प्रताड़ित कर मारपीट करते हो इतने में ही पति ससुरालीजन रेशम के पिता से बदतमीजी करते हुए मारपीट कर दी। रेशमा ने जिसकी शिकायत थाना कोतवाली में की तो पीड़ित को थाने से डाट फटकार के भगा दिया। जिसकी वजह से पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है ऐसी स्थिति में रेशमा मायके में रह रही है। रेशमा ने अपने शिकायती पत्र में पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

Oplus_131072