बदायूँ: 29 मार्च सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत गेंहूँ खरीद संपन्न कराने एवं कृषकों की गेंहूँ खरीद से संबंधित शिकायतों व समस्याओं का द्रुत गति से समाधान कराने हेतु जनपद स्तर पर गेहूँ खरीद कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक कार्यशील रहेगा।
उन्होंने बताया कि असलम परवेज, अपर जिला सहकारी अधिकारी जनपद बदायूँ जिनका मोबाईल नं० 8445424486 है को नोडल अधिकारी (गेंहूँ खरीद कन्ट्रोल रूम) होंगे तथा बाबूराम, कनिष्ठ सहायक, जिनका मो० न0

9458089378 गेंहूँ खरीद कन्ट्रोल रूम प्रभारी होंगे जो प्रातः 08रू00 बजे से रात्रि 08रू00 बजे तक गेंहूँ खरीद से संबंधित उनके मोबाईल न० पर आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेंगे एवं शिकायत का नोडल अधिकारी (गेंहूँ खरीद कन्ट्रोल रूम) के माध्यम से निराकरण करायेंगे। जनपद के सभी कृषक गण अपनी गेंहूँ खरीद से संबंधित समस्याएँ मोबाईल नं० 9458089378 (कन्ट्रोल रूम नम्बर) पर दर्ज करा सकेंगे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह




