
बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. मेधावी छात्र –

छात्राओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां

सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि अमृतपाल सिंह, सुनील कुमार गुप्ता( अध्यक्ष शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत )राजेंद्र सिंह एवं व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य ने दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन कर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने बताया- विद्यालय में कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर नवम एवं

एकादश में 2852 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।
आगंतुक अतिथि मंडल में सुनील कुमार गुप्ता अध्यक्ष

शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत, अमृतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश वैश्य एवं रामवीर प्रजापति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजकुमार सिंह सेंगर, राजेश शर्मा, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, अनुज पटेल, शैलेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, ललित मौर्य, अनुराग यादव सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।





