बदायूं :- भारतीय नव वर्ष मेला में नगर के स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली, बाल रुप सज्जा, चित्र में रंग भरो एंव समूह नृत्य में किया प्रतिभाग,मनोरंजक स्टाॅल्स के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों की खूब हुई बिक्री, बड़ी संख्या में जनसमुदाय ने प्रतिभाग किया।
नव सम्वतसर चैत्र शुल्क प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या के अवसर पर एक दिवसीय द्वितीय विशाल भारतीय नव वर्ष मेला का बदायँ क्लब प्रांगण में भव्य रुप में उद्घाटन हुआ।


भारतीय नववर्ष मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य, विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, सूर्यप्रकाश वैश्य, डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना, अशोक भारतीय, शारदेंदु पाठक एवं अन्य सदस्यों के साथ मेला

प्रांगण के मुख्य द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरुप पूजन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवन किया गया एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में बढी संख्या में स्कूली

बच्चों द्वारा बाल रुप सज्जा, चित्र में रंग भरो, रंगोली, एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पूरे प्रांगण में बनी रंगोलियों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने एक से बढ़ कर प्रस्तुति दी। बाल रुप सज्जा में बच्चों ने अपने महापुरुषों आदि के वेश धारण प्रस्तुति दी। विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमती रिचा अशेष द्वारा मंच पर

21 कन्याओं को नवरात्रि के अवसर पर पूजन कर उन्हें चुन्नी पहनाकर, तिलक लगाकर एवं उपहार प्रदान किये गये। कार्यकम में विशेष प्रस्तुति बरेली की कलाकार वारनी शुक्ला ने संगीत के साथ अपनी चित्रकारी से विशेष चित्र बना कर मन मोह लिया। एलीट मार्शट आर्ट एवं आद्या सागर द्वारा दी गई प्रस्तुति भी विशेष रही। प्रांगण में बिसौली के नीरज मिश्रा एवं टीम द्वारा भव्य

रंगोली बनायी गयी, वहीं विभिन्न सैल्फी प्वांइट के माध्यम से अपनी संस्कृति की जानकारी भी दी गई। मेले में बड़ी संख्या स्वदेशी स्टाल्स का बोलबाला रहा, जिसमें स्वदेशी कुर्तो, अचार, ज्वेलरी, कल्याण साहित्य, स्वनिर्मित चाॅकलेट, पर लोगो का जमाबड़ा रहा, इसके साथ राष्ट्रसेविका समिति, ज्वाइन आर.एस.एस., विद्या भारती, शिक्षक संघ, सकरी क्लीनिक का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सहित जनसामान्य हेतु सरकारी एवं

व्यावसायिक स्टाॅल्स भी लगाये गये। मेले बच्चों के विभिन्न प्रकार के झूले, विभिन्न प्रकार के खान-पान के स्टाॅल भी बड़ी संख्या में लगाये गये जिनका आमजन ने खूब लुफत उठाया। देर रात खबर लिखे जाने तक मेले में कार्यक्रम चल रहे थे।

कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, नीरज रस्तोगी, जगजीवन राम, घनश्याम, मनोज, अंकित पटेल, रचित बंसल, मनीष

सिंघल, दीपक गुप्ता, मुकेश वर्मा, शिवम्, अभिनव सक्सेना, दीपमाला गोयल, मुनीष अग्रवाल, डाॅ. सरला चक्रवर्ती, सीमा रानी, रचना शंखधार, सीमा चैहान, अजय मथुरिया, अंकित पटेल, नरेश चन्द्र शंखधार, दीपक गुप्ता, मयंक प्रताप, रचित बंसल, मयंक गुप्ता, प्रशांत दीक्षित, शिवम वैश्य, पंकज शर्मा, मुकेश वर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।

Oplus_131072