मौके पर अधिकारियों को निर्देश दे समस्याओं का कराया समाधान
ग्राम पंचायत तिगांवा में किया रात्रि चौपाल का आयोजन
खैरथल-तिजारा 28 मार्च जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति कोटकासिम की ग्राम पंचायत तिगांवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी गई तथा समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 20 परिवाद दर्ज किए गए।

इस दौरान पट्टे, रास्ते पर अवैध अतिक्रमण हटाने बाबत, सड़क बनवाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पानी, बिजली के संबंध में सहित कुल 20 प्रकरण रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रकरणों के समाधान हेतु मौके पर अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए। कुछ ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उन्होंने फसल बीमा करवाया परंतु उन्हें क्लेम नहीं मिला जिस पर जिला कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को जांच करवाने के निर्देश दिए तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित फर्म पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने ग्राम वासियों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया साथ ही बताया कि पंचायतों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशासन पंचायत स्तर पर पहुंच कर आपकी समस्याओं को समाधान कर सके। आपकी अधिकांश समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर हो जाए इस हेतु रात्रि चौपाल का आयोजन कर प्रशासन आपके घरों तक पहुंच रहा है ताकी आपको उपखंड या जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा।

जिला स्तरीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्ध जन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सशक्त खैरथल तिजारा, लाडो योजना, स्वास्थ्य जीवन शैली नवाचार, तंबाकू फ्री कैंपियन, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम विश्वकर्म योजना किया के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड योजना, प्याज भंडारण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपालजाट, कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, उपखंड अधिकारी रेखा यादव, तहसीलदार हरसोली वीरेंद्र कुमार, सरपंच व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






