• शहर के प्राचीन श्री दुर्गा माता मंदिर के निकट शराब की दुकान खोलने का मामला
  • नगर विधायक महेश गुप्ता ने भी डीएम को लिखा था पत्र बदायूं नगर के प्राचीन श्री दुर्गा देवी मंदिर मठिया के बराबर खुलने जा रही देसी शराब की दुकान अब बहा नहीं खुलेगी, मंदिर की प्रबंध समिति समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। नगर विधायक महेश गुप्ता ने भी डीएम को मंदिर के पास से दुकान हटाने के लिए पत्र लिखा था ।शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम मंदिर स्थल पर पहुंची जांच कर समिति के पदाधिकारी व श्रद्धालुओं को अवगत कराया की देसी शराब की दुकान मंदिर के पास नहीं खुलेगी।
    नगर के प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर के पास खुलने जा रही देसी शराब की दुकान हटवाने को लेकर मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में मंदिर के
  • श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था इसके बाद बुधवार को मंदिर कमेटी के पदाधिकारी समेत श्रद्धालुओं ने जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकान हटवाने के लिए शिकायत दी है। जिला आबकारी अधिकारी ने इस संबंध में अपने अधीनस्थ से मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। मंदिर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप ब सचिव पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने कहा कि शुक्रवार को आबकारी टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया देशी शराब की दुकान हटाने का निर्देश दिया आबकारी टीम के नगर क्षेत्र को देख रहे रोहित शर्मा ने कहा की मंदिर के पास किसी भी स्थिति में दुकान नहीं खुलेगी और मौके पर उन्होंने जहां पर दुकान खुल रही थी वहाँ से बैनर को तत्काल हटाने का निदेश दिया।
    इस मौके पर दुर्गा मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप सचिव पुनीत कुमार कश्यप रामू कश्यप तेजपाल कश्यप मैकू लाल कश्यप बैभव पाराशर आदि जाच के दौरान उपस्थित रहे।
Oplus_131072